Sexual Disease Home Remedies | यौन रोग निवारक घरेलू नुस्खे

वृद्धों के लिए बलवर्धक व नवजवानों के समान जोश वर्धक नुस्खा

1 तोला ( 10 ग्राम ) अखरोट की गिरी तथा समान मात्रा मुनक्का प्रातः काल खाकर ऊपर से 250 ग्राम दूध पियें। बूढ़ों में शक्ति की वृद्धि होती है। सर्दियों में 3 महीने तक नियमित सेवन करने से बूढों में भी नवजवानों जैसा जोश पैदा हो जाता है।


यौन-रोग-निवारक-घरेलू-नुस्खे


स्तनों में वृद्धि और कसाव हेतु उपाय


पिप्पली 1 भाग, सोंठ 2 भाग, असगंध नागौरी 8 भाग लेकर चूर्ण बना लें व इस चूर्ण को 3-3 ग्राम की मात्रा में सुबह-शाम घी और शहद के साथ ( घी 1 चम्मच, शहद 3 चम्मच ) सेवन करने से स्तन बड़े व कठोर हो जाते हैं।


वीर्यविकार नाशक नुस्खा


3-3 बूंद बरगद का दूध 2-3 बताशों में भरकर प्रतिदिन सुबह 40 दिन तक सेवन करने से वीर्य का पतलापन, स्वप्नदोष, शीघ्रपतन (Premature Ejaculation), शुगर (Diabetes) आदि रोग दूर होते हैं।

दूध की मात्रा बढ़ाते जाएं एवं 4-5 दिन बढ़ी हुई मात्रा पर रुककर पुनः शुरू वाली मात्रा पर आकर बंद कर दें।

माहवारी (Menstruation) खुलकर आने हेतु उपाय


1 तोला (10 ग्राम ) गाजर के बीज कूटकर 250 मिली. पानी में उबालें। पानी आधा रह जाने पर चीनी या पुराना गुड़ मिलाकर 2-3 दिन तक पीने से मासिक धर्म खुलकर आता है।


नपुंसकता नाशक नुस्खा


12 बेल के पत्ते, 2 बादाम, 250 ग्राम मिसरी सबको आधा लीटर पानी में उबालकर गाढ़ा शर्बत बनाकर सुबह-शाम इतनी मात्रा एक महीने तक पीने से नपुंसकता दूर हो जाती है।


यौनशक्ति वर्धक व वीर्य में शुक्राणुओं ( Sperm ) की कमजोरी नाशक योग


3 चम्मच ताजा आंवले का रस, 3 चम्मच शहद, 1 गिलास हल्का गर्म पानी मिलाकर पीने से वीर्य विकार दूर होते हैं और यौनशक्ति बढ़ती है।


स्वप्नदोष ( Nightfall ) नाशक व प्रमेह ( Diabetes ) नाशक नुस्खा


ब्राह्मी के पत्ते बारीक पीसकर सुबह-शाम 4-4 रत्ती (500 मिग्रा.) लेकर दूध के साथ सेवन करें। इससे स्वप्नदोष और शुगर में काफी लाभ प्राप्त होता है।


क्या पीरियड्स के दौरान सेक्स करना चाहिए ? | Kya Periods Ke Dauran Sex Karna Chahiye


[Skin Care] | चेहरे और त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने के घरेलू उपाय

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !