घर पर ही हांथ, पैर, कुहनियों और गर्दन का कालापन कैसे दूर करें

दिन में कभी भी थोड़ा समय निकालकर हाथों व पैरों को कोहनी व घुटनों तक हल्के गुनगुने पानी में डुबोएं।  थोड़ी सी मलाई व आधा चम्मच चीनी डालकर मिश्रण बना कर इसे नींबू के छिलके की मदद से हाथों, पैरों व गर्दन पर रगड़ें तथा मालिश करें।

इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें या फिर सूखे आटे से मलकर चिकनाई, मैल तथा अनचाहे बालों को साफ कर लें।

घर-पर-ही-हांथ-पैर-कुहनियों-और-गर्दन-का-कालापन-कैसे-दूर-करें

इस प्रयोग से आपकी त्वचा साफ, सुन्दर, गोरी, नरम व चमकदार बनेगी।


शहद के फैसपैक से चेहरा चमकाएं


एक बड़ा चम्मच शहद और एक बड़े चम्मच दूध को एक साथ मिलाएं और 15 मिनट चेहरे पर लगाएं। उसके बाद ताजे या गुनगुने पानी से धो लें।

यह पैक चेहरे को पोषण प्रदान करता है और लंबे समय तक खिला - खिला व चमकदार बनाए रखता है।


रूखी त्वचा के लिए खास उपाय


1 चम्मच शहद, 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी तथा एक चुटकी कपूर को खीरे के रस या बादाम रोगन में मिलाकर पेस्ट बनाएं और 15 मिनट तक चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लें।


बालों के लिए अखरोट की डाई


अखरोट के खोल (छिलके ) से गहरे भूरे रंग की डाई तैयार की जा सकती है जो हल्के भूरे बालों को गहरा रंग देने के लिए बहुत उपयोगी है।

ईसको बनाने के लिए पानी में अखरोट के खोल को डालकर दो घंटे तक मंदी आंच पर उबलने दें। इस तरह तैयार रंग को छानकर हवा बंद डिब्बे में रखें। 

सिर धोने के बाद इस रंग को रुई की सहायता से सिर पर लगाएं। दो मिनट तक लगा रहने दें और साफ पानी से धो लें।


चेहरे व त्वचा के दाग-धब्बे मिटाने के घरेलू नुस्खे


महिलाएं फोरप्ले कैसे करें




Please Select Embedded Mode For Blogger Comments

और नया पुराने