[T20 wordcup2022] नीदरलैंड के ये खिलाड़ी बिगाड़ सकते हैं टीम इंडिया का गणित


टीम इंडिया ने टी20 वर्डकप 2022 के अपने पहले ही मैच मे चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 4 विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट में धमाकेदार आगाज किया है।

अब टीम इंडिया को इस टी20 वर्डकप में अपना अगला मैच सिडनी में 27 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेलना है।

india-vs-netherland-hindi


पाकिस्तान से जीत के हीरो रहे किंग कोहली जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं जिसके चलते भारतीय टीम किसी भी टीम को मात देने में सक्षम है।


लेकिन स्काट एडवर्ड्स की कप्तानी वाली नीदरलैंड की टीम में भी कुछ ऐसे खतरनाक खिलाड़ी मौजूद हैं जो किसी भी टीम के खिलाफ उलटफेर करने का दमखम रखते हैं।


नीदरलैंड टीम ने क्वालीफाइंग राउंड में लगातार काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर12 मे अपना स्थान पक्का किया है।


देखा जाए तो नीदरलैंड टीम मे कप्तान स्काट एडवर्ड्स के साथ कुछ ऐसे खिलाड़ी भी मौजूद हैं जो किसी भी टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं।


वैसे तो दोनों टीमो के प्रदर्शन के हिसाब से देखा जाए तो इस मैच में भारतीय टीम का पलड़ा काफी भारी है जिसमे टीम इंडिया की जीत की संभावना करीब 90 प्रतिशत है वही नीदरलैंड की जीत की संभावना मात्र 10 प्रतिशत ही है।


अगर टी20 क्रिकेट के नजरिये से देखा जाए तो यहां कोई भी पूर्वाग्रह नही चलता है यहां हर दिन नया होता है और हर मच नया होता है।


आइए अब एक नजर नीदरलैंड के उन खिलाड़ियों पर डालते हैं जो कभी भी मैच का रुख पलटने का माद्दा रखते हैं - 


बेस डी लीडे


बेस डी लीडे नीदरलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। सुपर12 में बांग्लादेश से भले ही नीदरलैंड हार गया था लेकिन इस खिलाड़ी ने शानदार गेंदबाजी की थी। इस मैच मे इन्होंने 3 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट चटकाएं थें।

बेस डी लीडे अब तक 27 टी20 मैच खेल चुके हैं जिसमे 575 रन बनाएं हैं और 23 विकेट भी ले चुके हैं।

यह खिलाड़ी यदि अपने लय में होगा तो भारत के लिए बड़ा खतरा बन सकता है।


कॉलिन एकरमैन


यह खिलाड़ी भी भारत के लिए बड़ा खतरा बन सकता है बांग्लादेश के खिलाफ एकरमैन ने 48 गेंदों पर 62 रन ठोक दिए थें।

यह खिलाड़ी अब तक 18 टी20 मुकाबले खेल चुका है जिसमे 379 रन बनाएं हैं साथ ही 7 विकेट भी इनके नाम दर्ज हैं।


पॉल वान मीकरेन


मीकरेन ने क्वालीफाइंग राउंड मे श्रीलंका के खिलाफ 4 ओवर मे 25 रन देकर 2 विकेट चटकाए थें। दाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने सुपर 12 के मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 4 ओवर मे 21 रन देकर 2 विकेट लिए थें।

ये अब तक 52 टी20 मैच खेलकर 58 विकेट ले चुके हैं

यह अनुभवी गेंदबाज भी भारत के लिए खतरा बन सकता है।

दोनों देशों की संभावित टीमें इस प्रकार हैं -


नीदरलैंड


मैक्स ओदाऊद, स्टेफन मायबर्ग, तेजा निदामनुरू, टॉम कूपर, विक्रमजीत सिंह, बेस डी लीडे, कोलिन एकरमैन, रिलोफ वण्डर मर्व, स्कॉट एडवर्ड्स ( कप्तान, विकेटकीपर ), ब्रैडन ग्लोवर, फ्रेड क्लासेन, लोगन वान बीक, पॉल वान मीकरेन, शेरिज अहमद, टिम प्रिंगल, टिम वान गुगटेन।


भारत

के एल राहुल, रोहित शर्मा ( कप्तान ), श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, विराट कोहली, अक्षर पटेल, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, दिनेश कार्तिक ( विकेटकीपर ), ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह, भुनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, रवि बिश्नोई, शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल।


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !