टी 20 वर्ल्डकप का 20 वाँ मुकाबला 26 अकतूबर 2022 को भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न मैदान पर खेला जाएगा जो कि ग्रुप 1 का मुकाबला होगा।
बटलर की सेना वाली इंग्लैंड टीम ने अपने पहले मैच में काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान की टीम को जबरदस्त मात दी थी।
इंग्लैंड की टीम अपने उसी प्रदर्शन को फिर से दुहराना चाहेगी वहीं अगर आयरलैंड की बात करें तो वह अपना पिछला मुकाबला श्रीलंका से हार चुकी है। ऐसे में एंडी बालबार्नी की कप्तानी वाली आयरलैंड की टीम को जीत हासिल करने के लिए काफी मजबूती के साथ मैदान में उतरना होगा।
यदि इस मैच मे आयरलैंड को जीतना है तो उसके प्रमुख खिलाड़ियों पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोर्कान टक्कर समेत खुद कप्तान एंडी बलबार्नी को अपना बेहतर खेल दिखाना होगा।
इंग्लैंड की बात करें तो कप्तान बटलर, एलेक्स हेल्स, बेन स्टोक्स के साथ-साथ मोइन अली जैसे खतरनाक बल्लेबाज हैं जो किसी भी टीम के गेंदबाजी आक्रमण को धराशायी करने में सक्षम हैं।
ऐसे में यह मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है। वैसे पिछले इतिहास और दोनों टीमों के प्रदर्शन को देखा जाए तो इंग्लैंड की टीम की जीत की संभावना करीब 90 प्रतिशत है वही आयरलैंड की जीत की संभावना मात्र 10 प्रतिशत ही दिखती है।
परंतु टी20 मुकाबला काफी पिछले इतिहास के अनुसार परिणाम नही देता है यहां हर दिन नया होता है और हर मुकाबला नया होता है। इसलिए किसी भी उलटफेर की संभावना इस मैच मे भी बनी रहेगी।
आयरलैंड की संभावित टीम
एंडी बलबार्नी ( कप्तान ), जॉर्ज डॉकरेल, हैरी टेक्टर, पॉल स्टर्लिंग, कर्टिस केम्फ, गैरेथ देलानी, सिमी सिंह, लोर्कान टक्कर ( विकेटकीपर), स्टीफन दोहनी, बैरी मैकार्थी, कॉनर ओलफर्ट, फियांन हैंड, ग्राहम ह्यूम, यहोशू लिटिल, मार्क आदैर।
इंग्लैंड की संभावित टीम
जोस बटलर ( कप्तान, विकेटकीपर ), एलेक्स हेल्स, दाविद मालन, हैरी ब्रोक, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, लियाम डॉसन, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुर्रान, फिल सॉल्ट, आदिल रशीद, क्रिस जॉर्डन, डेविड विली, मार्कवुड, रिचर्ड ग्लीसन, तैमाल मिल्स।